December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार गंगा के तेज़ बहाव से लकड़ी निकालने का वायरल वीडियो

गंगा का जलस्तर बढ़ गया है वहीं कुछ लोग जान जोखिम में डालकर गंगा में से लकड़ी निकालते हुए नजर आ रहे हैं हरिद्वार में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हरिद्वार।  एक तरफ जहां पहाड़ों में बारिश होने से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है वहीं कुछ लोग जान जोखिम में डालकर गंगा में से लकड़ी निकालते हुए नजर आ रहे हैं हरिद्वार में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अब आफत का रूप ले लिया है। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं।

ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में बारिश के चलते गंगा का पानी लोगों के घरों में घुस गया। मदद के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मदद के लिए पहुंची। ऋषिकेश में सुबह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 10 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है। प्रशासन की ओर से शुक्रवार की रात को ही समूचे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया था।गंगा की सहायक नदियों में उफान आने के कारण गंगा के जलस्तर में ऋषिकेश में शुक्रवार की शाम से ही वृद्धि दर्ज की गई थी। मध्य रात्रि 12 बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया था। रात भर गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव होता रहा।