December 3, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग लूट का खुलासा

31 मई को जादूगर रोड पर एक युवक बाइक से आता है और महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो जाता है यह  पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है जिसके आधार पर पुलिस ने आज चेन स्नेचिंग के आरोपी को पकड़ा है।

रुड़की। पिछले कई दिनों से शिक्षा नगरी रुड़की में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटना के चलते आज रुड़की कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि पिछले काफी समय से रुड़की क्षेत्र में होती आ रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है आपको बता दें बीती 31 मई को जादूगर रोड पर एक युवक बाइक से आता है और महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो जाता है यह  पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है जिसके आधार पर पुलिस ने आज चेन स्नेचिंग के आरोपी को पकड़ा है जो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने खुलासा करते हुए बताया की  बीती 31 मई की घटना  के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अब उसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है एसपी देहात ने बताया कि इस अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी हरिद्वार में ढाई हजार का इनाम भी दिया है।