धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में ठेकेदार की धमकी का वायरल विडियो

धारचूला। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक व्यक्ति जो की सडक निर्माण में ठेकेदार है ।ओर कुछ लोगों को डरा धमका रहा है । जिसके द्वारा अपने विडीयो में पुलिस और कोतवाली के साथ ही विधायक व जनप्रतिनिधियों को जेब में रखने की बात कही जा रही है । धमकाने वाला व्यक्ति क्षेत्र में इन दिनो सीमांत के धारचूला तहसील के एलागाड से जुम्मा गांव को जोड़ने वाले सड़क का निर्माण का कार्य कर रहा है
इस सड़क निर्माण कार्य में धारचूला के जुम्मा गांव के युवाओं ने भी मजदूरी की थी , जब ग्रामीणों व छात्रों ने मजदूरी देने की मांग की तो उक्त व्यक्ति के द्वारा ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन और पुलिस को जेब में रखने की बात कही और ग्रामीणों को धमकी दी है ।
जिलापंचायत सदस्य सुरेश जेठा के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गयी है । साथ ही कानूनी कार्यवाही की मांग रखी गयी है ।एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया की इस मामले में गांववासियों को धमकाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है ।