पौड़ी पुलिस ने मास्क न पहनें पर टोका तो अवतरित हो गई देवी, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
पौड़ी। पुलिस की ओर से कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार में घूमने वालों से उनके घूमने का कारण और कोविड गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन करवाने के लिए शहर के तिराहों और चौराहों पर जमकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही चैकिंग के दौरान बीते सोमवार को एक महिला को रोककर जब मास्क को सही तरीके से पहनने के लिए कहा गया तो महिला पर देवी अवतरित हो गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पौड़ी के धारारोड चौराहे पर पौड़ी पुलिस की ओर से कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने और बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगो से पूछताछ की जा रही थी वही एक महिला को जब उनके घूमने का कारण पूछा गया और मास्क को सही तरीके से पहनने की बात कही गई तो महिला पर अचानक से देवी अवतरित हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वहीं महिला एसआई दीपा मल्ल ने बताया कि जब पुलिस ने महिला से बाजार में घूमने का कारण और मास्क को सही तरीके से पहनने को कहा तो महिला पर अचानक देवी अवतरित हो गई। पुलिस को महिला की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया का कोई अंदाजा नहीं था घूमने का कारण पूछने पर देवी अवतरित होने की घटना से वहां मौजूद महिला एसआई व अन्य पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गए। वहीं वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा अधिकांश लोग वीडियो पर चुटकियां ले रहे हैं। तो कुछ लोग महिला के इस कृत्य को देवी देवताओं का अपमान बता रहे हैं।