वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण
ख़ास ख़बर:
- ‘सखी – वन स्टॉप सेंटर‘ के तहत महिलाओं से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जायेगा।
- ऐसे सेण्टर उत्तराखंड के और जिलों में भी खोले जायँगे।
देहरादून: राजधानी देहरादून में गुरूवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘सखी – वन स्टॉप सेंटर’ का लोकार्पण किया। इस उपलक्ष में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और स्थानीय विधायक खजानदास भी मौजूद रहे। ‘सखी – वन स्टॉप सेंटर‘ के तहत महिलाओं से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जायेगा जिस से पीड़ित महिलाओं को जगह-जगह भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
साथ ही यह पर तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास का भी उद्घाटन किया जहाँ कामकाजी महिलाओं के लिए रहने व खाने की वयवस्था की जाएगी, साथ ही काउन्सलिंग के लिए आयी उत्पीड़ित महिलाओं महिलाओं के रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी जब तक उनकी समस्या का निवारण नहीं हो जाता। इस `सन्दर्भ में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा: “महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए देहरादून में सखी ‘वन स्टॉप सेंटर’ का लोकार्पण किया।यहाँ सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, क़ानूनी सहायता, मेडिकल सुविधा की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी @rekhaaryaoffice”
महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए देहरादून में सखी 'वन स्टॉप सेंटर' का लोकार्पण किया।यहाँ सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, क़ानूनी सहायता, मेडिकल सुविधा की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी @rekhaaryaoffice pic.twitter.com/PqyeQ5koL4
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) September 12, 2019
ऐसे सेण्टर उत्तराखंड के और जिलों में भी खोले जायँगे जहाँ पीड़ित महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जायेगा। बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी ट्वीट किया:
— Rekha Arya ( मोदी का परिवार ) (@rekhaaryaoffice) September 12, 2019
#सखी_वन_स्टॉप_सेंटर में महिलाओ को सहायता सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कर उनके पुनर्वास हेतु किया जाएगा।
◆ #सखी_वन_स्टॉप_सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं व किशोरियों को निम्नलिखित सेवा सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
1- आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव सेवाएं
2-चिकित्सीय सहायता pic.twitter.com/TpveFH4Vhc— Rekha Arya ( मोदी का परिवार ) (@rekhaaryaoffice) September 12, 2019
देहरादून में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp जी के साथ #सखी_वन_स्टॉप_सेंटर का शुभारंभ किया। जहाँ मा. मुख्यमंत्री जी ने वन स्टॉप सेंटर में बहुत से आवश्यक संसाधनों की कमी को पूरा करने की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री खजान दास जी और अधिकारीगण मौजूद रहे। pic.twitter.com/jgTqGhgLzB
— Rekha Arya ( मोदी का परिवार ) (@rekhaaryaoffice) September 12, 2019