November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कैदियों के पैरोल पर परिजनों का अड़ंगा

कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जनपद से 288 कैदियों को पैरोल पर के लिए रिहा किया गया था जिसमें 157 कैदी ऐसे है जो पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी वापस जेल नही आए है

हल्द्वानी| उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच हाई पावर कमेटी द्वारा कैदियों को 3 महीने के पैरोल पर रिहा किया जा रहा है। पिछले साल भी कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जनपद से 288 कैदियों को पैरोल पर के लिए रिहा किया गया था जिसमें 157 कैदी ऐसे है जो पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी वापस जेल नही आए है
ऐसे में जेल प्रशासन ने अब इसकी सूचना कोर्ट के साथ ही संबंधित जिलों के एसपी को भेजकर कैदियों को पकड़ने की गुहार लगाई है वही कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर से कैदियों की पैरोल पर रिहाई की जा रही है लेकिन कई कैदी ऐसे है जिनको पुलिस पैरोल पर उनको घर छोड़ने जा रही है लेकिन घर वाले उनको लेने से मना कर रहे है जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जिले से 139 कैदियों की रिहाई होनी है जिसमें अभी तक 125 कैदियों की रिहाई हो चुकी है जबकि बाकी अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा ऊधम सिंह नगर जेल से 248 कैदियों की रिहाई होनी थी जिसमें 223 कैदियों की रिहाई हो चुकी है जबकि अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया चल रही है उन्होंने बताया कि 2 कैदियों को उनके घर ले जाया गया लेकिन परिजनों ने उनको लेने और पहचानने से मना कर दिया जिसके बाद न्यायालय के निर्देश के बाद इन कैदियों को वापस हल्द्वानी जेल में रखा गया है।