December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार कुंभ में शामिल हुए एक और साधु की कोरोना से मौत

कुंभ में शामिल हुए प्रमुख साधुओं में से संक्रमण की वजह से मौत का यह नौवां मामला है।

कोरोनादेहरादून । जूना अखाड़ा के साधु महंत विमल की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। वह कुछ दिन पहले ही कुंभ मेले से वापस लौटे थे। कुंभ में शामिल हुए प्रमुख साधुओं में से कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का यह नौवां मामला है।

प्रमुख अखाड़ों में से एक पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत विमल की मौत गुरुवार को हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को शनिवार को हरिद्वार के पास कांगड़ी गांव में बने श्रीमंत प्रेम गिरि आश्रम में दफनाया गया।

जूना अखाड़ा के रबींद्रानंद सरस्वती ने बताया कि महंत विमल पिछले दो दशकों से अखाड़े के साथ जुड़े हुए थे और हाल में हरिद्वार में संपन्न हुए कुंभ में उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि भी दी गई थी। यह उपाधि उन्हें जूना अखाड़ा के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी ने दी थी।

बीते 19 अप्रैल को विमल गिरी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। बीते बुधवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]