एएमयू में 20 दिन में 17 प्रोफेसरों की कोरोना से मौत!
अलीगढ़ । कोराना वायरस की दूसरी लहर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के लिए खासी मनहूस साबित हुई है। कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक एएमयू के 17 प्रोफेसर का निधन हो चुका है। इनमें से कई ऐसे प्रोफेसर थे, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं यदि मृतकों में एएमयू के गैर शिक्षक एवं कर्मचारियो को शामिल कर लिया तो यह संख्या बढ़कर 45 हो जाती है। इतना ही नहीं कई सेवानिवृत्त प्रोफेसरों की भी कोरोना जान ले चुका है।
एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीते 20-25 दिनों में दो दर्जन से अधिक प्रोफेसरान की मौत हुई है और लगातार अभी भी मौत का तांडव जारी है। जिस यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में किसी चीज की कमी न हो वहां पर मौत का इस तरह से हावी होना कहीं न कहीं मेडिकल लापरवाही का नतीजा है। प्रोफेसर किसी भी यूनिवर्सिटी की रीढ़ की हड्डी होते हैं और उसके साथ ऐसा होना कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। हसने ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उधर, एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव व ईसी मेंबर प्रो. आफताब आलम ने दुनिया छोड़ चुके इन शिक्षकों की सूची तैयार की है। इनमें एएमयू के लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. शकील समदानी, पूर्व प्राक्टर प्रो. जमशेद, सिद्ददीकी, सुन्नी थियोलोजी डिपार्टमेंट के प्रो. एहसानउल्लाह फहद, उर्दू विभाग के प्रो. मौलाना बख्श अंसारी, पोस्ट हार्वेस्टिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो. मो. अली खान, राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रो. काजी,मोहम्मद जमशेद, मोलीजात विभाग के चेयरमैन प्रो. मो. यूनुस सिद्ददीकी, इलमुल अदविया विभाग के चेयरमैन गुफराम अहमद, मनोविज्ञान विभाग के चेयरमैन प्रो. साजिद अली खान, म्यूजियोलोजी विभाग के चेयरमैन डा. मोहम्मद इरफान, सेंटर फोर वीमेंस स्टडीज के डा. अजीज फैसल, यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक के मोहम्मद सैयदुज्जमान, इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जिबरैल, संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रो. खालिद बिन यूसुफ और अंग्रेजी विभाग के डा. मोहम्मद यूसुफ अंसारी आदि शामिल हैं।
वहीं जेएन मेडिकल कालेज में बड़ी संख्या में एएमयू से जुड़े लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें ओएसडी प्रो. अफसर अली, प्रो. शुएब जहीर, प्रो. शादाब अहमद खान, प्रो. जाहिद, प्रो.अबू कमर, प्रो. एहतिशाम भी शामिल हैं। इनके अलावा कई का घर इलाज चल रहा है, कुछ निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
पिछले दो दिनों में एएमयू से सेवानिवृत्त तीन प्रोफेसरों की मौत हुई है। इनमें प्रो. मुबस्सिर अली, प्रो. इफत अफजाल, प्रो. सईद सिददीकी और फरमान हुसैन व अमरेटस प्रो फरहतउल्लाह खान व विधि संकाय के प्रोफेसर एम शब्बीर आदि शामिल हैं।