February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में एक सप्ताह का कोविड कर्फ्यू लागू

11 मई लेकर 18 मई तक सख्ती के साथ प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू रहेगा जारी।

देहरादून । उत्तराखंड में एक सप्ताह का कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। 11 मई लेकर 18 मई तक सख्ती के साथ प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा।

  • कल 1 बजे तक  फल, दूध, सब्जी, मांस-मछली और आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुलेंगी।
  • शराब और बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
  • 13 मई को केवल 1 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेगी।
  • अंतर्राज्यीय परिवहन में 50 फीसदी अनुमति, कारण बताना पड़ेगा।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि लोगों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब 11 मई से लेकर 18 मई तक पूरे राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू जारी रहेगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]