Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरीश रावत ने दोबारा सत्ता पाने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया : रंजित रावत 

हरीश रावत ने जानवरों की बलि दी और तांत्रिक क्रिया के लिए वह श्मशान घाट तक भी गए : रंजित रावत

अल्मोड़ा |  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एक दौर में बेहद करीबी रहे पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने उन्ही पर अंधविश्वास से जुड़े कई आरोप लगाए हैं, रणजीत रावत ने कहा कि उत्तराखंड में साल 2016 में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद हरीश रावत ने दोबारा सत्ता पाने के लिए तंत्र विद्या के साथ ही जानवरों की बलि दी थी, शुरुआत में हरीश रावत ने जन सरोकारों की राजनीति की, लेकिन अब वह डरे हुए नेता है 2016 में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद वह गले पर 13-13 मालाएsalt chunav पहनने लगे थे, इतना ही नही रणजीत रावत ने कहा कि सत्ता पाने के लिए हरीश रावत ने जानवरों की बलि दी और तांत्रिक क्रिया के लिए वह श्मशान घाट तक भी गए |

उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]