रेलवे ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता अभियान किया शुरू
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। इस क्रम में उत्तर रेलवे ने आज अपने स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया।
आरपीएफ की ओर से दिल्ली डिवीजन के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए और उसके रोकथाम के उपायों को अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
गृहमंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी और उससे नीचे के अफसरों को वर्क फ्राम होम का आदेश
रेलयात्रियों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दिल्ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इनमें नई दिल्ली, दिल्ली जं।, हजरत निजामुद्दीन तथा आनंद विहार टर्मिनल पर प्रमुख रूप से शामिल हैं जिन पर रेलवेे सुरक्षा बल के जवानों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आरपीएफ जवानों द्वारा रेलयात्रियों को उद्घोषणा द्वारा लगातार कोरोना रोकथाम के उपाय अर्थात् सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, अनावश्यक रूप से वस्तुओं को न छूने तथा स्वच्छता बनाए रखने व हाथ धोने जैसे उपाय अपनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
रेल सुरक्षा बल कर्मी व्यक्तिगत रूप से यात्रियों से चर्चा कर उन्हें कोरोना रोकथाम उपाय अपनाने हेतु भी प्रेरित कर रहे हैं। स्टेशनों पर पोस्टर व बैनरों को प्रदर्शित कर रेलयात्रियों में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमित 14 दिन की बच्ची ने दम तोड़ा, जन्म के बाद से चल रहा था उपचार
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]