46 सब इंस्पेक्टर्स पहाड़ से मैदान उतरे, 62 को मैदान से पहाड़ चढ़ाया
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि सभी नियमो व तबादला नीति के अनुरूप ही तबादले किये गए है |
देहरादून
- पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर गढ़वाल रेंज डीआईजी ने सब इंस्पेक्टर (si) की तबादला लिस्ट जारी कर दी है |
- 46 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला पहाड़ से मैदान किया है|
- 62 को मैदान से पहाड़ भेजा गया है |
- पुलिस तबादला नीति के अनुरूप ही सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किये गए है |
- सब इंस्पेक्टर्स 1 मईं को इंस्पेक्टर तबादला लिस्ट के अनुरूप ही रिलीव होंगे |
- पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि बिना सिफारिश बिना किसी दबाव के नियमानुसार तबादला होने जा रहे हैं |
- डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि सभी नियमो व तबादला नीति के अनुरूप ही तबादले किये गए है |
हरक सिंह रावत वन महकमे के अधिकारियों से नाराज
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]