नई दिल्ली | कांग्रेस शुरू करेगी अपना डिजिटल चैनल आईएनसी टीवी
नई दिल्ली । कांग्रेस अपना डिजिटल चैनल आईएनसी टीवी शुरू करेगी। यह डिजिटल चैनल आईएनसी टीवी यू-ट्यूब के जरिए शुरू होगा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस चैनल की शुरुआत की जाएगी। यह चैनल एक समाचार माध्यम के तौर पर काम करेगा, जिसके जरिए विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस की राय को सीधे जनता तक पहुंचाया जाएगा। यह चैनल यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और कई अन्य सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध होगा।
यूआईडीएआई ने बताया आधार कार्ड को सेफ रखने का नया तरीका
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]