उत्तराखंड | पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए कोरोना संक्रमित
देहरादून | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनके परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंनें खुद अपनी ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था। हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं।
मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 24, 2021
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]
[epic_carousel_2 enable_autoplay=”true” include_category=”1665,5697″]