December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना | महाराष्ट्र ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 28 हजार से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र में एक बार कोरोना के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए गए हैं।
कोरोना

कोरोनामुंबई | महाराष्ट्र में एक बार कोरोना के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 28,699 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 13,165 लोग रिकवर हुए हैं। जबकि कोरोना से 132 लोगों ने जान गंवाई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है और इसी के मद्देनजर जम्बो कोरोना केंद्रों को एक बार फिर से सक्रिय किया जा रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था, ‘कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, हमें इसके लिए और तैयार रहना होगा. हमें हमारे जम्बो कोविड-19 केंद्रों को सक्रिय करना होगा, जिसे हाल ही में शुरू किया गया था।’

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]