January 26, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

संकटों के साथ ज्यादा ताकतवार होकर उभरा भारत – मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान सीमाओं पर तनाव, चक्रवातों, भूकंप जैसी कठिनाइयों के बावजूद भारत मजबूत होकर उभरा है।
मोदी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि महामारी के दौरान सीमाओं पर तनाव, चक्रवातों और भूकंप जैसी कठिनाइयों के बावजूद भारत मजबूत होकर उभरा है। इसके साथ ही पूरी दुनिया ने भारत के सामर्थ्य को महसूस किया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी के संबोधन से संबंधित इसकी जानकारी दी। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान इन सब चुनौतियों का मुकाबला किया और देश ने भी इन्हें पराजित किया।

मेघवाल ने कहा, महामारी के अपने अनुभव साझा करते हुए मोदी ने सांसदों से कहा कि इस अवधि के दौरान देश ने न सिर्फ वायरस की चुनौती का सामना किया, बल्कि अन्य मोर्चों पर भी चुनौतियों का सामना किया। एलएसी पर तनाव था, चक्रवात, भूकंप आए और फिर टिड्डी दल ने हमला कर दिया, लेकिन इन सभी कठिनाइयों के बावजूद देश मजबूत होकर उभरा तथा पूरी दुनिया ने इसके सामर्थ्य को महसूस किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि वह दो दशक से अधिक समय से सार्वजनिक पद पर हैं, पहले मुख्यमंत्री के रूप में और अब प्रधानमंत्री के रूप में, तथा उन्होंने एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया है। मोदी के अतिरिक्त, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]