कोविड-19 | क्या लॉकडाउन अब होगा प्रभावी?
नई दिल्ली | सालभर पहले देश में लॉकडाउन की हिमायत करने वाले डॉक्टर्स, वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञों के दल में शामिल नारायणा हेल्थ के संस्थापक और कार्डियक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी आज के हालात में दोबारा लॉकडाउन को फिजूल करार देते हैं।
वे कहते हैं कि पहले लॉकडाउन से देश को बदतर हालात से बचा लिया गया, लेकिन अब उस विकल्प को फिर चुनने से कोई फायदा नहीं होगा। दूसरा लॉकडाउन कोई नई तैयारी का मौका लेकर नहीं आएगा और जब दोबारा लॉकडाउन खुलेगा तब वायरस हमला करने के लिए तैयार बैठा होगा।
कोविड से निपटने मजबूत तंत्र और वैक्सीन विकसित करने के बाद लॉकडाउन जैसे कड़े कदम भारत की जलवायु से भी मेल नहीं खाते। यही कारण है कि मास्क के फायदों से 99 फीसदी लोग वाकिफ होने के बावजूद घर से महज 44 फीसदी लोग ही मास्क पहनते हैं, क्योंकि उमस और उससे होने वाली घुटन में मास्क पहनना मुश्किल हो जाता है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]