October 16, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बीजेपी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया पदभार ग्रहण

मदन कौशिक ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार और संगठन के बीच सेतु बनाने का कार्य किया जाएगा

देहरादून | उत्तराखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है,बीजेपी मुख्यालय में पदभार ग्रहण करने से पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों ने उनके स्वागत में अभिनंदन रैली निकाली ये रैली बीजेपी महागनर मुख्यालय से शुरू होते हुए नगर निगम, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड व फव्वारा चौक से होते हुए भाजपा मुख्यालय पर संपन्न हुई ,इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी शिरकत की |

वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार और संगठन के बीच सेतु बनाने का कार्य किया जाएगा ,इसके साथ ही सरकारी योजनाओँ को जन-जन तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा |

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मदन कौशिक को नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *