15 विकास खंडों के मनरेगा कर्मचारी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर
पौड़ी | पौड़ी जनपद के पाबौ सहित सभी 15 विकास खंडों के सभी मनरेगा कर्मचारी जिसमें जेई,डीपीओ,रोजगार सहायक,कम्प्यूटर ऑपरेटर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर है, कर्मचारियों की ओर से बताया गया है कि वह अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर है।
वह पिछले 10 से 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है, जिसके विरोध में उनके द्वारा बैठक का भी बहिष्कार किया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी 8 सूत्रीय मांगों में उन्हें नियमित किया जाय, हिमाचल के तर्ज पर उन्हें ग्रेड पर दिया जाए, सभी कार्मिकों का ईपीएफ बीमा व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाए जाएं। और जिन मनरेगा कर्मचारियों को जिलों से हटाया गया है उन्हें पुनः कार्य पर रखा जाए।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।