जेनेवा | दिल्ली किसान हिंसा पर बोला संयुक्त राष्ट्र
जेनेवा। दिल्ली में पिछले कई दिनों से किसानों के प्रदर्शन और ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई जमकर हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि भारत सरकार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन, लोगों के जमा होने की स्वतंत्रता और अहिंसा का सम्मान करे। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता का यह ताजा बयान दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में था।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा था कि जहां तक भारत का सवाल है तो मैं वही कहना चाहता हूं कि जो मैंने इन मुद्दों को उठाने वाले अन्य लोगों से कहा है, यह कि लोगों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का अधिकार है और अधिकारियों को उन्हें यह करने देना चाहिए।’
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता के इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने विदेशी नेताओं की टिप्पणियों के बारे में कहा था, ‘हमने भारत में किसानों से संबंधित कुछ ऐसी टिप्पणियों को देखा है जो भ्रामक सूचनाओं पर आधारित हैं। इस तरह की टिप्पणियां अनुचित हैं, खासकर जब वे एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों से संबंधित हों।
संवाद स्टूडियो – ऊषा नेगी से विशेष बातचीत
मंत्रालय ने एक संदेश में कहा, ‘बेहतर होगा कि कूटनीतिक बातचीत राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं की जाए |