October 29, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | हरिद्वार की दर-ओ-दीवार को सजाएगा ‘पेंट माय सिटी’ अभियान

इसके तहत शहर भर की दीवारों और अन्य खाली स्थानों पर हिंदू धर्म से जुड़ी देवी-देवताओं की तस्वीरें और पौराणिक घटनाओं को दीवार पर चित्रकारी के माध्यम से उकेरा जा रहा है।

 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। मेला प्रशासन की ओर से कुंभ को भव्य बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

कुंभ मेले के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार की सड़कों पर धार्मिक और दिव्य अनुभूति हो इसके लिए मेला प्रशासन की ओर से ‘पेंट माय सिटी अभियान’ भी चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर भर की दीवारों और अन्य खाली स्थानों पर हिंदू धर्म से जुड़ी देवी-देवताओं की तस्वीरें और पौराणिक घटनाओं को दीवार पर चित्रकारी के माध्यम से उकेरा जा रहा है।

आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल तिराहे पर पेंट माई सिटी की शुरुआत की। मदन कौशिक ने कहा कि इस अभियान के तहत पौराणिक धार्मिक पात्रों और घटनाओं का चित्रण किया जाएगा। कुंभ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे धार्मिक अनुभूति होगी।