पौड़ी | खिर्सू में बनेगा पहाड़ी शैली में भव्य प्रवेश द्वार
खिर्सू आयेगा विश्व पटल पर ,मिलेगी पहाड़ी शैली से बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार की सौगात
पौड़ी | जनपद पौड़ी के खिर्सू को विश्व पटल पर लाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पहाड़ी शैली से बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार की सौगात दी है।
जिसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री घन सिंह रावत द्वारा 17 लाख की धनराशि भी यहां पर बनने वाले भव्य गेट के लिए स्वीकृत कर दी है जिसका शिलान्यास आज माननीय मंत्री द्वारा कर दिया गया |
उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से खिर्सु में भव्य प्रवेश द्वार की मांग की जा रही थी। जिसकी सौगात आज उनके द्वारा क्षेत्रवासियों को दे दी गई है। इस द्वार को पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा जो पर्यटकों को पहाड़ों की ओर आकर्षित करेगा और जो खिर्सू को विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग ही पहचान देगा।