November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लालकुआं के हल्दूचौड़ मोटाहल्दू ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक

हाथियों के आतंक से निजात पाने के लिए , वन विभाग से सुरक्षा दीवार को बनाने एंव सोलर फेंसिंग लगने की मांग |

 

नैनीताल | लालकुआं विधानसभा के हल्दूचौड़ मोटाहल्दू ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक अभी भी जारी है आये दिन आ रहे हाथियों के झुंडों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है|

हाथियो ने किसानों कि फसल को बर्बाद करने के साथ-साथ किसानों को डरा कर रख दिया है। किसान आगर अपने खेतों की देखभाल करने जाये तो हाथियों के झुंड किसानों के पीछे पड़ जाते है।

ऐसा ही शुक्रवार सुबह हुआ जब हल्दूचौड़ के हरीपुर बच्ची क्षेत्र में हाथियों का झुंड आ धमका और गन्ने की फसल रौंदने लगा,रखवाली कर रहे किसानों ने शोर मचाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, तो हाथी फसल रौंदते हुए किसानों के पीछे ही दौड़ पड़े। हाथियों को अपनी ओर आते देख किसानों ने भाग कर अपनी जान बचायी |

इतना ही नहीं हाथियों ने किसानों के घरो की सुरक्षा दीवार व कई कच्चे माकन भी तोड़ दिए , लेकिन वन विभाग उन्हें रोकने के लिए कदम नहीं उठा नहीं रहा है।
इधर ग्राम सभा हैड़ा गज्जर निवासी पूर्व ग्राम प्रधान हयात ओडेजा ने  इन दिनों वन रेंज से लगे आबादी वाले क्षेत्रो में हाथियों के आतंक कि वजह हाथियों से बचाव के लिए बनाई गयी सुरक्षा दीवार कई जगहों से क्षतिग्रस्त होना बताया |

जिसके चलते हाथि किसानों के खेतों में घुस रहे हैं वही किसान वन विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन हाथियों के आतंक से निजात नहीं मिल पा रही है उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा दीवार को बनाने एंव सोलर फेंसिंग तार लगने की मांग की है।