सतर्क रहें: यहां शाम होते ही शुरू होता है हाथियों का राज, ग्रामीण दहशत में
नैनीताल | हल्दूचौड़ क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों ने जमकर आंतक मचा रखा है। वहीं हाथियों के आंतक से किसानों की कई एकड़ फसल बरबाद हो गई है। आये दिन जंगली हाथियों से आंतक से गांव में जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही किसानों ने वन विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुरक्षा व बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग की है।
लगभग आधा दर्जन गावों में जंगली हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचा रखा है जिस से यहां निवास कर रहे लोग डरे सहमे हुए हैं। शाम ढलते ही हाथी गावों में घुसकर उत्पात मचाते हैं। जंगली हाथियों ने कई जगह दीवारों को तोड़कर क्षति पहुंचाई है। हाथियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इधर ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मिणी नेगी ने वन विभाग एवं सरकार से मांग की है कि हाथियों का आवागमन आबादी क्षेत्रों में ना हो इसके लिए कड़े प्रबंध किए जाये। उन्होंने कहा कि हाथियों के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण एवं इंडियन तेल डिपो को भी हटाया जाए जिससे हाथियों को उनके जाने का रास्ता मिल सके।