December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | बोर्ड परीक्षा नज़दीक, कम छात्र संख्या से प्रशासन चिंतित

सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अब भी महज 30 से 40 फीसदी तक ही हो पायी है।

 

पौड़ी | सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खुले अब एक माह का समय बीत चुका है लेकिन पौड़ी में अब भी छात्र-छात्राओं का कम ही संख्या में स्कूल पहुंचना शिक्षा विभाग के लिये बडी चिंता का विषय बना हुआ है।

बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक है लेकिन कई छात्र अब भी स्कूल आने से कतरा रहे हैं। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अब भी महज 30 से 40 फीसदी तक ही हो पायी है। ऐसा शायद इसलिये भी क्योंकि स्कूल खुलने के चंद ही दिनों बाद जिले में कई शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये, जिस के बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों को कुछ दिनों के लिये बंद किया गया था।

लेकिन कोरोना के खौफ ने एक बार फिर सें अपनी पकड़ छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों के मन में बना ली है जिससे एक माह बाद भी छात्र संख्या स्कूलों में बढ़ नहीं सकी है।

जो छात्र कोरोना के खौफ से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं उनकी आनलाईन कक्षाओं का संचालन स्कूल खुलने के बाद बंद कर दिया गया था। जबकि जो छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं उन्हें फिर से उस पाठ्यक्रम को पढाया जा रहा है जिसकी शिक्षा आनलाईन की जा चुकी है और इसे रिवीजन बताकर शिक्षक पाठ्यक्रम पूरा करने में जुटे हैं।

करीब 3 माह बाद बोर्ड परीक्षायें आयोजित होनी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी का कहना है कि एससीआरटी ने छात्र हित को देखते हुए 30 फीसदी तक का पाठयक्रम कोरोना काॅल में प्रभावित हुई शिक्षा के कारण कम कर दिया है और प्रयास किये जा रहे हैं कि छात्रों का पाठयक्रम परीक्षा आयोजित होने से पूर्व पूरा करवा लिया जाये।