पौड़ी | किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे विभिन्न दल
पौड़ी | किसान आंदोलन के समर्थन में जनपद मुख्यालय पौड़ी में विभिन्न राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अन्नदाता का शोषण कर रही है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार किसानों का शोषण कर रही है, केंद्र सरकार अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने किसानों पर लाठीचार्ज करा रही है। देश को अन्न देने वाले किसानों को जेलों में ठूसा जा रहा है।
जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने कहा कि वे सभी किसान के साथ हैं और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता वे सब संघर्ष करते रहेंगे। कांग्रेस नेता नीलम रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है जबतक केंद्र सरकार इस किसान विरोधी बिल को वापस नही लेती उनका आंदोलन जारी रहेगा।