ज्वालापुर को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस का विरोध
ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेसी नेता इस पर नाराजगी जता रहे हैं।
हरिद्वार | हरिद्वार में कुंभ मेले के तहत कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मेले के दौरान और उसके बाद स्थानीय लोगों को इनका लाभ मिलेगा।
लेकिन ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेसी नेता इस पर नाराजगी जता रहे हैं। रविवार को ज्वालापुर के मुख्य बाजार में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया।
कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि कुंभ मेले का सबसे ज्यादा भार ज्वालापुर और आसपास के क्षेत्र पर पड़ता है। लेकिन सरकार ने ज्वालापुर क्षेत्र की उपेक्षा की है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को चाहिए कि ज्वालापुर क्षेत्र में भी विकास कार्य करवाए ताकि स्थानीय लोगों को उसका लाभ हो सके।