December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान

कोरोना के मामले पौड़ी जिले में भी बढ़ने लगे हैं जिस में 40 लोग अब तक अपनी जान गँवा चुके हैं।

 

पौड़ी | उत्तराखण्ड गढ़ रत्न व गढ़वाली लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी अब कोरोना को हराने के लिए सोशियल मीडिया पर जनजागरुकता अभियान को चलाकर कोरोना को हराने की जंग छेड़ दी है।

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कोरोना वारयर्स द्वारा चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए गढ़वाली बोली में सन्देश देकर लोगो को कोरोना के प्रति जागरुक करते हुए अपनी बात लोगो के समक्ष रखी है जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना का टीका नहीं आया है जिस पर कोरोना से बचाव के लिए सरकार की कोरोना पर बनी गाइडलाइन का पालन करके ही इस खौफनाक बीमारी से बचा जा सकता है।

लोकगायक नेगी का कहना है कि पौड़ी पुलिस प्रशासन लगातार ही कोरोना पर लगाम लगाने के लिये लोगों में जागरुकता अभियान चला रहा है जिस का आमजन को ख्याल रखकर कोरोना को हराना है।

बताते चले कि एक बार फिर से कोरोना के मामले पौड़ी जिले में भी बढ़ने लगे हैं जिस में 40 लोग अब तक अपनी जान गँवा चुके हैं, जबकि कोरोना का कुल आंकड़ा 4100 के पार जा चुका है। इसके चलते जिससे स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है और वैक्सीन आने तक सतर्कता बरतने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।