November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | हरिद्वार में स्लॉटर हाउस के निर्माण के विरोध में आये लक्सर विधायक

हरिद्वार में स्लॉटर हाउस के विरोध में मुख्यमंत्री द्वारा जीओ जारी होने के बावजूद हो रहा चोरी-छिपे निर्माण।

 

रुड़की | रुड़की के मंगलौर में एक बार फिर से स्लॉटर हाउस का काम शुरू होने पर भाजपा से लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इसको रोकने का जीओ जारी होने के बाद भी किसी अधिकारी ने इस जीओ को दबाने का काम किया है और ऐसे अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीँ उन्होंने यूपी की तरह उत्तराखंड में भी लव जिहाद पर कानून बनाये जाने की मांग की।

आपको बता दें कि जिला पंचायत गेस्ट हाऊस में पत्रकार वार्ता में लक्सर से भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि किसी भी कीमत पर धर्मनगरी हरिद्वार में स्लॉटर हाउस नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले भी हमने लड़ाई लड़ी थी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट में इसको रोके जाने का जीओ भी जारी कर दिया था। उन्होंने कहा कि स्लॉटर हॉउस बनाने वालों को संरक्षण देते हुए किसी अधिकारी की साज़िश के चलते वो जीओ अब तक यहाँ नही पहुंचा।

इसके साथ ही उन्होंने यूपी में बने लव जिहाद के खिलाफ कानून की प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उत्तराखंड में भी लव जिहाद के लिए कड़ा कानून बनना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिला जाएगा।