कोरोना का कहर | प्रशासन फिर जुटा जनता को कोरोना का पाठ पढ़ाने
पौड़ी | पौड़ी में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए एक बार फिर से पुलिस प्रशासन जनता को जागरुक करने में जुट गई है।
पौड़ी जिले में पुलिस प्रशासन जगह-जगह कोरोना पर रैली निकालकर लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पाठ पढ़ाने के साथ ही इस गम्भीर बीमारी से सचेत रहने के उपायों को हाथों में तख्तियों के सहारे समझा रही है। जिस में एनसीसी छात्र भी पुलिस के इस जन-जागरुकता अभियान में शामिल होकर जनता को जागरुक कर रहे हैं।
लोगो को सोशियल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने और मास्क की अनिवार्यता के बारे में समझाया जा रहा है तो वहीं सर्दी के इस मौसम में अधिक सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है।
बताते चलें कि जिले में कोरोना अब तक 40 लोगों की जान ले चुका है। जबकि कोरोना के मामले भी लगातार जिले में बढ़ रहे हैं जिससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन की नींद उड़ी हुई हैं। ऐसे में अपील की जा रही है की जब तक कोरोना वैक्सीन न आये तक तक बिल्कुल भी ढीलाई न दिखाई जाए।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]