हरिद्वार | छापेमारी में रामकृष्ण अस्पताल के मेडिकल स्टोर को कराया बंद

हरिद्वार | ज़िले में बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं बरती जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान छोटी दुकानों पर ही नहीं बल्कि बड़ी संस्थाओं के मेडिकल स्टोरों में भी नियमों की अनदेखी देखने को मिल रही है।
गुरूवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कनखल क्षेत्र में आधा दर्जन मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।
इस दौरान जाने-माने रामकृष्ण मिशन अस्पताल के मेडिकल स्टोर में भी अनियमितताएं पाई गई। यहां दर्जनों लोगों के स्टाफ में कोई भी फार्मेसिस्ट मौजूद नहीं था। जो फार्मेसिस्ट कागजों में दर्ज हैं वह महीनों पहले वहां से जा चुके हैं। ऐसे में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने दवाओं की बिक्री पर तुरंत रोक लगाते हुए मेडिकल स्टोर बंद कराया और संचालकों को फटकार लगाते हुए तुरंत नए फार्मासिस्ट की नियुक्ति करने को कहा।
ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण में और भी कई मेडिकल स्टोरों में छोटी-बड़ी अनियमितताएं देखी गई।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]