रविदास मंदिर मामला: हरीश रावत करेंगे उपवास
टीम न्यूज़ स्टूडियो
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पांच सितम्बर को हर की पौढ़ी, हरिद्वार में उपवास पर बैठेंगे I पत्रकारों से बातचीत के दौरान रावत ने बताया कि उनके इस उपवास के प्रमुख तीन कारण हैं I सर्वप्रथम तो दिल्ली में संत रविदास मंदिर को स्थानांतरित न करते हुए उसको गिराया जाना खेदजनक था I
द्वितीय, श्री रावत ने बताया कि हरिद्वार में हर कि पौढ़ी में रविदास और वाल्मीकि मंदिर के ऊपर बने पैदल पुल को हटाने हेतु उन्होनें अपने कार्यकाल में 40 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी मौजूदा सरकार ने उसे बंद कर दिया I साथ ही कांग्रेस प्रदेश सरकार ने रविदास और वाल्मिकी मंदिरों के सौन्दर्यीकरण हेतु योजना बनाई थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया I हरीश रावत ने बताया कि इन कारणों के चलते इस उपवास द्वारा विरोध किया जायेगा I