कोरोना काल में बीसीसीआई ने कमाये 4000 करोड़
मुम्बई | कोरोना वायरस के बीच हुए आईपीएल से भी बीसीसीआई ने भारी कमाई की है। आईपीएल से लोगों को मनोरंजन का साधन मिला जबकि बीसीसीआई की जमकर कमाई हुई।
बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल का आयोजन होने से बोर्ड को दोहरा लाभ हुआ है। एक तो कम लागत में टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है। इस बार आईपीएल में लागत 35 फीसदी आई है।
वहीं इस टूर्नामेंट से बीसीसीआई को 4000 करोड़ रूपये की कमाई हुई है। इसके अलावा टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या 25 फीसदी तक बढ़ गई।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच सभी उद्घाटन मैचों में सबसे ज्यादा दर्शक पाने वाला मैच रहा। इस तरह की सफलता बीसीसीआई ने इस आईपीएल में हासिल की है, जबकि ओलंपिक सहित कई अन्य टूर्नामेंट स्थगित हो गये हैं।
[epic_block_20 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”ये भी पढ़ें” header_type=”heading_1″ header_background=”#af2828″]