November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल | पर्यटन के कार्यक्रम में क्यों नहीं दिखे पर्यटन मंत्री?

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि -"इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं है"। 

 

पौड़ी | नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा विधिवत शुभारंभ कर दिया गया। आयोजन स्थल से सूबे के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री हरक सिंह रावत नदारद रहे। हालांकि पोस्टरों में दोनों के ही फ़ोटो चस्पा थी।

सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्गों को लगेगा कोरोना टीका: हर्षवर्धन

माना जा रहा है कि दोनों ही मंत्रियों की इस समय मुख्यमंत्री के साथ खींचतान चल रही है जिसके कारण दोनों ही कैबिनेट मंत्री नयार घाटी में हो रहे एडवेंचर फेस्टिवल में शामिल नहीं हुए।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि -“इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं है”।

करें दर्शन बाबा बद्री विशाल की डोली के, पहुंची शीतकालीन प्रवास पर

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार के मंत्रियों और मुखिया के बीच तनातनी चल रही है। इस पूरे प्रकरण में जब सतपाल महाराज से बात करनी चाही तो उनके निजी सचिव ने बताया कि पर्यटन मंत्री प्रदेश से बाहर है। स्थानीय विधायक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मैं ना शामिल होने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब देखना होगा जब पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज जब प्रदेश वापस लौटते हैं, तो वे इस पूरे मामले में अपनी क्या राय रखते हैं।

जब मित्र पुलिस बनी शत्रु पुलिस – वायरल विडियो पर डीआइजी ने की कार्रवाई