हरिद्वार में पांच नए निकायों की घोषणा, कौशिक ने बताया बड़ा कदम
भगवानपुर के अलावा जिले में इमलीखेड़ा, ढंढेरा, रामपुर और पाडली इलाकों को भी नगर पंचायत बनाया जा रहा है।
हरिद्वार | राज्य के शहरी विकास मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का शनिवार को अपने गृह जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दरअसल राज्य सरकार ने जनपद हरिद्वार में पांच नए निकायों की घोषणा की है जिसमे भगवानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की योजना भी शामिल है।
हरिद्वार | धूल-मिट्टी पर ज़िलाधिकारी का रुख़ सख्त, पीसीबी को दी ज़िम्मेदारी
इसके अलावा जिले में इमलीखेड़ा, ढंढेरा, रामपुर और पाडली इलाकों को भी नगर पंचायत बनाया जा रहा है। मंत्री मदन कौशिक के अनुसार तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण की दशा में सरकार का यह बड़ा कदम है और इससे इन पिछड़े इलाकों में विकास की बयार बहेगी।