Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ज़मीन पर पटवारी के कब्ज़े से परेशान महिला ने दी आत्मदाह करने की धमकी

हरिद्वार के जमालपुर की रहने वाली महिला ने पटवारी पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार | हरिद्वार के जमालपुर की रहने वाली महिला ने पटवारी पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जमालपुर में उसकी चार हजार फुट ज़मीन है लेकिन पटवारी तेलूराम ने उसकी ज़मीन पर कब्जा कर रखा है।

महिला का कहना है कि मामले की शिकायत वो सभी अधिकारियों से कर चुकी है लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। महिला ने ज़िलाधिकारी के जनता दरबार में गुहार लगाने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी फ़रियाद लिखी है। महिला का आरोप है कि प्रधानमंत्री को पात्र लिखने के बाद से पटवारी ने अब उसे परेशान करना शुरू कर दिया है।

स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होते देख अब इस महिला ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वो अपने तीनों बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगी जिसकी ज़िम्मेदारी उन सभी अधिकारियों की होगी जिनके सामने वो गुहार लगा चुकी है।