हरिद्वार: अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर फूटा पत्रकारों का गुस्सा
पत्रकारों ने की इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से निष्पक्ष जाँच करने की मांग।
रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
हरिद्वार | अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों द्वारा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही इस मामले की महाराष्ट्र सरकार से निष्पक्ष जाँच करने की मांग की।
आपको बता दें कि न्यूज़ चैनल के पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश मे पत्रकारों ने इसके विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पत्रकार की रिहाई की मांग की है। वहीं जिला प्रेस क्लब ने भी हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर महाराष्ट्र सरकार से अर्णब गोस्वामी की रिहाई की मांग करते हुये कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।