November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी थे कलम के सिपाही’

अमर शहीद व वरिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

हरिद्वार | पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (इंडिया) की हरिद्वार इकाई द्वारा अमर शहीद व वरिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह मुख्य अतिथि व हरिद्वार सीओ ट्रैफिक संजय विश्नोई ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

संगठन द्वारा गोष्ठी में भाग लेने पहुंचे अतिथियों को सम्मानित किया गया और इसके बाद आधुनिक पत्रकारिता की दशा और दिशा पर चर्चा भी की गई। इस दौरान अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी निर्भीक पत्रकार थे, ऐसे बिरले लोग ही होते है जो कलम के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं।

वहीं सीओ ट्रैफिक संजय विश्नोई ने कहा कि अंग्रेजो के शासन में जहाँ अपने विचार रखने की भी आजादी नहीं थी वहां गणेश शंकर जी ने कलम के माध्यम से जनांदोलन छेड़ा, ऐसे निडर पत्रकार को वे नमन करते हैं।