December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शहीदों के अपमान पर कांग्रेस का विरोध

ऋषिकेश में अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गये शहीद स्मारक के मामले में कांग्रेस का विरोध।

 

देहरादून | ऋषिकेश में अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गये शहीद स्मारक के विरोध में कांग्रेस ने देहरादून में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

देहरादून पुलिस ने किया जीवा गैंग के शार्प शूटर को दो साथियों सहित गिरफ्तार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेृत्तव में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पर अपना विरोध जताते हुए कहा कि ये बहुत ही अमानवीय है। जिस तरह से शहीदों की तस्वीरों, मूर्तियों को सड़क पर बिखेरा गया उस से लोगो भावनायें आहत हुई हैं।

कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, अधिकांश आईसीयू बेड हुए खाली

साथ ही उन्होंने कहा कि हम अतिक्रमण को सही नहीं मानते लेकिन अतिक्रमण हटाने में रसूखदारों की संपत्ति को रियायत ओर छोटे व्यापारियों पर कार्यवाही इस तरह का भेद भाव गलत है।