Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नहीं थम रहा कोरोना का क़हर, आज सबसे ज्यादा 9 मरीज़ पॉजिटिव

1 min read
देर शाम आये मेडिकल बुलेटिन में नए कोरोना मरीजों के बाद संख्या 91 पहुंच गई है जिसे लेकर सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। 

 

बड़ी खबर:

देहरादून: राज्य में प्रवासियों के आने सिलसिला जारी है और इस बीच आज दोपहर दो बजे के हेल्थ बुलेटिन में आये छः नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद रात 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में ये आंकड़ा 9 पर पहुंचा

  • उत्तराखंड में कोरोना के आज 9 मामले आये सामने
  • देहरादून में 4 नए मामले आने से हड़कंप
  • 4 मामले ऊधमसिंह नगर और 1 नैनीताल से
  • उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों में पाया गया संक्रमण
  • काशीपुर और रुद्रपुर से भी सामने आया 1-1 मामला
  • उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 91

नए कोरोना मरीजों के बाद संख्या 91 पहुंच गई है जिसे लेकर सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। 

देर शाम आये मेडिकल बुलेटिन में तीनों मरीज कुमाऊं क्षेत्र के हैं। यह लोग बाहरी राज्यों से प्रदेश पहुंचे हैं। इनमें 24 साल का युवक और 41 साल का ऊधमसिंह नगर का तथा 20 साल का एक युवक नैनीताल का रहने वाला है।