अमर शहीद मनोज राणा की आठवीं पुण्यतिथि
देहरादून | 2013 में आज ही के दिन एक आतंकी हमले में में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मनोज राणा हो गए थे शहीद। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा राजपुर निवासी अमर शहीद मनोज राणा की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। शहीद मनोज राणा भारतीय सेना के 2/4 गोरखा राइफल में तैनात थे और वर्ष 2013 में आज ही के दिन एक आतंकी हमले में में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में वह शहीद हो गए थे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहीद मनोज राणा के बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने बताया कि मैं हर वर्ष श्रद्धासुमन अर्पित करने यहां आता हूं और हमने शहीद के नाम से यहां द्वार भी बनवाया है। कैबिनेट मंत्री ने राजपुर स्थित किसी एक सरकारी विद्यालय का नाम शहीद मनोज राणा के नाम पर रखने की घोषणा की। परिवारजनों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने शहीद के स्मारक पर चार दिवारी के निर्माण का आश्वासन दिया।