December 25, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी: पुलिस-प्रशासन की तैनाती के बीच चल रही 84 परिवारों को हटाने की कार्रवाई

पुलिस द्वारा पूरे इलाके की सीमाएं सील कर नियंत्रण में ले ली गई हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है जहाँ किसी भी नेता आदि को फटकने भी नहीं दिया जा रहा है।

 

मसूरी: राजधानी की खूबसूरत वादियों में बसी मसूरी के गांधी चौक स्थित शिफन कोट में मजदूर बस्ती के अतिक्रमण को हटाने के लिए आज सरकारी अमले ने ज़बरदस्त तैयारी के साथ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

सोमवार को सुबह 7 बजे से पूरी रणनीति के साथ अतिक्रमण पर हो रही कारवाई के चलते पिछले 25 सालों से बसे 84 परिवारों को हटाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मसूरी: 25 साल से रह रहे 84 परिवार कल हो जायेंगे बेघर

इस बारे में आवश्यक निर्देश प्रशासन द्वारा उक्त परिवारों को रविवार को दे दिए गए थे। वहीं अतिक्रमण करने वाले इन परिवारों को विस्थापन के लिए गुरूद्वारे में और मंदिर धर्मशाला में ठहराया जा रहा है।

पुलिस द्वारा पूरे इलाके की सीमाएं सील कर नियंत्रण में ले ली गई हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है जहाँ किसी भी नेता आदि को फटकने भी नहीं दिया जा रहा है। मौके पर चल रही कार्रवाई के चलते सिर्फ नगर पालिका अधिकारी, पर्यटन विभाग, प्रशासन के लोग मौजूद हैं।