सुप्रीम कोर्ट से 8 साल पुराने 13147 पंजीकृत मामले खारिज
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 8 साल से अधिक पुरानी 13147 याचिकाओं को निरस्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। यह मामले पिछले 8 वर्षों से अधिक के लंबित थे। इन याचिकाओं में कुछ कमी थी। जो याचिकाकर्ता और उनके वकीलों द्वारा ठीक नहीं की गई। जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट में इनका पंजीकरण और सुनवाई नहीं हो सकी थी।
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार न्यायायिक 1 द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश में इन सभी मामलों को खारिज कर दिया गया है। इसमें एक याचिका 30 वर्ष पुरानी थी।
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना लगाने को लेकर तीर्थ पुरोहितों में भारी आक्रोश
यह सभी याचिकाएं जो निरस्त की गई हैं। वह सुप्रीम कोर्ट में कई वर्षों से लंबित थी। सुप्रीम कोर्ट में 1 सितंबर 2022 तक 70310 मामले लंबित थे। 13147 मामले कम हो जाने के बाद लंबित मामलों की संख्या 57163 रह गई है।