उत्तराखंड राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 750 प्रत्याशी मैदान में उतरे, देहरादून में सबसे ज्यादा नामांकन
देहरादून| उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की कुल 70 सीटों के लिए 750 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। राजधानी देहरादून क्षेत्र में कुल नामांकन अवधि के दौरान 144 नामांकन दाखिल हुए हैं। कई सीटों पर एक ही प्रत्याशी ने कई-कई नामांकन दाखिल किए हैं। इसके कारण कुल नामांकन की संख्या में इजाफा हुआ है।
144 पर्चे दाखिल, 31 तक ले सकेंगे नाम वापस-
देहरादून के कलेक्ट्रेट परिसर में धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, मसूरी और कैंट क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 144 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसमें सभी विधानसभा सीटों से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी शमिल हैं।
हरिद्वार जिले में 129, पौड़ी में 57, उत्तरकाशी जिले में 27, टिहरी जिले में कुल 43 नामांकन हुए। चमोली जिले में 34 और रुद्रप्रयाग जिले में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। कुमांऊ मंडल के नैनीताल जिले में 74, यूएसनगर में 106, चंपावत जिले में 15, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 55 और बागेश्वर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।