December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया

शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर सितारगंज कोतवाली में ध्वजारोहण किया गया। कोरोना महामारी के चलते इस बार 15 अगस्त धूमधाम से नहीं मनाया जा सका है।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर सितारगंज कोतवाली में ध्वजारोहण किया गया। कोरोना महामारी के चलते इस बार 15 अगस्त धूमधाम से नहीं मनाया जा सका है।

सभी स्कूलों कॉलेजों में भी स्टाफ द्वारा ही झंडारोहण किया गया। कोरोना काल के चलते इस बार कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। कोतवाली में समस्त स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई वितरित कर आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं। सितारगंज कोतवाली में कोतवाल सलाऊदीन खान ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया।