November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: कोविड-19 के नियमों के बीच मना 74वां स्वतंत्रता दिवस

शनिवार को पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे तो कमिश्नर ऑफिस में गढ़वाल कमिश्नर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

 

पौड़ी: जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 के नियमों के मद्देनजर आयोजित किया गया। शनिवार को पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे तो कमिश्नर ऑफिस में गढ़वाल कमिश्नर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पहले ही निर्देशित किया गया था कि स्वतंत्रता दिवस को नियमों के तहत मनाया जाएगा, इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व राज्य आंदोलन के शहीदों के परिजनों को घर जाकर सम्मानित किया गया।

जनपद के सभी कार्यालयों में आज नौ बजे और जिलाधिकारी कार्यालय में नौ बजकर 30 मिनट पर ध्वजारोहण किया गया। शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के दृष्टिगत संस्थानों में छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम आयोजित नही हुए वही वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोविड 19 के इस दौर में नियमानुसार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया देश की आजादी के लिए शहीद हुए लोगो के परिजनों को घर जाकर सम्मानित किया गया।