Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

53 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी नेशनल डिफेन्स एकेडमी की परीक्षा

रविवार को राजधानी में 44 केन्द्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की नेशनल डिफेन्स एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा हुई।

 

देहरादून: रविवार को राजधानी में 44 केन्द्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की नेशनल डिफेन्स एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा हुई।

  • दो पाली में परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई
  • ज़िलाधिकारी महोदय एवं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के ऑब्ज़र्वर ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया
  • प्रथम पाली में 19009 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10071 ने दी परीक्षा
  • द्वितीय पाली में 9950 अभ्यर्थी ही रहे उपस्थित
  • 53 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा