Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बड़ी खबर: राज्य कर विभाग को लगाई 529 करोड़ की चपत, 34 फर्मों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

1 min read
उत्तराखंड में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। मामले में 34 फर्मों के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 
GST

देहरादून: उत्तराखंड में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। मामले में 34 फर्मों के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।  जीएसटी  के इस फर्जीवाड़े में जिन फर्मों को दिखाया गया वहां जांच करने पर एसटीएफ व्यापार कर की टीम ने पाया कि इन फर्म्स का अस्तित्व ही नहीं था।

  • राज्य कर विभाग की जांच में हुआ खुलासा।
  • विभागीय एसटीएफ के उपायुक्त की तहरीर पर पुलिस ने फर्मो के खिलाफ केस दर्ज किया।
  • काशीपुर, जसपुर, हल्द्वानी में पंजीकृत 34 फर्मो की हुई थी जांच।
  • फर्जी कागजात तैयार कर कराया था रजिस्ट्रेशन।
  • संगठित गिरोह के रूप में ई-वे बिल बनाकर माल का किया आवागमन।
  • फर्जी माल की सप्लाई दिखाई और टेक्स भी जमा नहीं किया।
  • इन सभी फर्मो ने 529 करोड़ के राजस्व का पहुंचाया नुकसान।
  • चोरी करने वाली फर्में काशीपुर, जसपुर तथा हल्द्वानी की हैं।
  • 17 फर्में हल्द्वानी क्षेत्र की, काशीपुर क्षेत्र की 10, रुद्रपुर की तीन तथा चार फर्में देहरादून में पंजीकृत हैं।
  • पिछले साल राज्य में जीएसटी के अंतर्गत 8000 करोड़ के फर्जीवाड़े का हुआ था खुलासा।