Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

51 बच्चों ने किया परमार्थ निकेतन घाट पर 151 बार सूर्य नमस्कार

1 min read
परमार्थ निकेतन घाट पर  51 बच्चों ने 151 बार सूर्य नमस्कार करने की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार | शनिवार को परमार्थ निकेतन घाट पर  51 बच्चों ने 151 बार सूर्य नमस्कार करने की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजक स्वामी निरंजन देव महाराज ने कहा कि योग हमारे देश की धरोहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के में योग को जो पहचान दिलाई उससे विश्व में भारत का नाम ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज नौजवान योग की ओर अग्रसर हो रहा है।

शारदीय नवरात्र में माँ मनसा के मंदिर में में यूँ मची है धूम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अमित शर्मा ने कहा कि योग से कई प्रकार की बीमारी दूर होती है। जिससे देश में कोरोना जैसी महामारी बीमारी में योग से युवाओं का प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए बहुत फायदेमंद है। योग निरंतर करना चाहिए। आज हरिद्वार में अनेकों अनेकों घाटो के ऊपर योग से हरिद्वार के युवा को जागरुक किया जा रहा है। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों की धरोहर है। योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। योग एक साधना है जिसके द्वारा व्यक्ति के चक्र खोले जा सकते हैं।