October 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

काबुल में फंसे 46 हिन्दू और सिख अफगानी आज आ रहे दिल्ली

आपको बता दे इससे पहले, रविवार को दोहा से एक विशेष विमान के जरिए 135 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे

काबुल । अफगानिस्तान संकट में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वहां से बाहर निकालने का काम अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। एयर फोर्स और एअर इंडिया की फ्लाइट के जरिये काबुल एयरपोर्ट से अब तक 700 से ज्यादा भारतीयों को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं काबुल से आज दो और विमान वहां फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली आएंगी। इन फ्लाइट्स में भारतीय नागरिकों के साथ 46 सिख और हिन्दू अफगान नागरिकों को भी दिल्ली लाया जा रहा है।

बताया गया कि सिख समुदाय के सदस्य तीन गुरु ग्रंथ साहिब जी को लेकर लौट रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट के अंदर यात्री सुरक्षित पंहुच गए हैं। सभी की वापसी एयर फोर्स के विमान से भारत वापसी होगी। सूत्रों ने पुष्ट किया कि फंसे हुए भारतीय नागरिक और 46 अफगान हिंदू और सिख तीन गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ फिलहाल काबुल हवाई अड्डे के अंदर हैं। कुछ घंटों में और लोगों को वहां से भारत लाया जाएगा।

उधर, अफगानिस्तान से निकाले गए भारत के 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से चार अलग-अलग विमानों के जरिये सोमवार को भारत पहुंचे। इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था। मामले से संबंधित जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद तनावग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों और अफगान भागीदारों को निकालने के भारत के अभियान के तहत इन लोगों को दिल्ली लाया गया।

काबुल में निकासी अभियान शुरू करने के बाद दोहा से भारत लाया गया यह भारतीयों का दूसरा जत्था है। इससे पहले, रविवार को दोहा से एक विशेष विमान के जरिए 135 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे। दोहा से स्वदेश लौटे भारतीयों के दूसरे जत्थे में से 104 लोगों को ‘विस्तारा’ की उड़ान से, 30 को ‘कतर एयरवेज़’ और 11 को ‘इंडिगो’ की उड़ान से वापस लाया गया। एक व्यक्ति ‘एअर इंडिया’ की उड़ान से भी लौटा। अफगानिस्तान की राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत भारत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को अपने देश वापस लाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *